हरियाणवी डांसर सपना चौधरी बनी दुल्हन दिखी शादी के जोड़े में जाने क्या है पूरा मामला >>>
सपना चौधरी बहुत की बड़ा नाम पूरे भारत का युवा सपना चौधरी से शादी करने का सपना भारत का करीब हर युवा लेता है लेकिन उन युवाओं को घबराने की जरूरत नही है क्योंकि सपना चौधरी आज भी सिंगल हैं वो अपना अपना जोर लगा सकते हैं सपना का ये सीन एक बॉलीवुड फिल्म में देखने को मिलने वाला है ।
अब आपको विस्तार से बताने जा रहा हु मैं दुल्हन के लिबास में सपना चौधरी बेहद खूबसूरत लग रही है। पहले तो ये नजारा देखकर सपना चौधरी के फैंस चौंक गए, लेकिन उन्हें राहत तब मिली जब पता चला कि ये एक वीडियो सांग का सीन है। दरअसल, कल यूट्यूब पर सपना चौधरी का नया गाना रिलीज हुआ है। जी हां ये गाना बॉलीवुड फ़िल्म का है
सपना चौधरी के इस नए गाने को यूट्यूब पर सोनोटेक कैसेट्स ने जारी किया है। इस गाने का टाइटल ‘मेरा चांद’ रखा गया है। इस गाने को हरियाणवी सिंगर राज मवर ने गाया है और पवन गिल ने इस डायरेक्ट किया है। इस गाने को एक दुल्हन और दूल्हे के ऊपर फिल्माया गया है। जिसमें सपना चौधरी दुल्हन बनकर लाल साड़ी में अपने फैंस पर जलवे बिखेर रही हैं। वैसे सपना आज से पहले साड़ी में बहुत कम देखी गयी थी ।
इसके साथ ही सपना चौधरी का एक और आइटम सांग इन दिनों यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है। सपना चौधरी ने ये आइटम सांग आगामी 9 मार्च को रिलीज होने वाली फिल्म ‘वीरे की वेडिंग’ के लिए किया है। गाने का टाइटल ‘हट जा ताऊ’ है जिसमें सपना चौधरी टल्ली होकर डांस करते हुए दिख रही हैं।
गाना पुराने हरियाणवी हिट गाने ‘हट जा ताऊ’ का रिमिक्स है जिसे सुनीधि चौहान ने गाया है। फैंस को इसमें सपना का वही अंदाज दिखेगा जो उनके डांस शो में दिखता है। गुलाबी रंग की खूबसूरत पोशाक में सपना के ठुमकों ने गाने में जान डाल दी है। इस गाने में उनके साथ फिल्म की हिरोइन कीर्ति खरबंदा भी नजर आ रही हैं। जो कि एक साउथ अदकारा हैं