सलमान खान की एक्स भाभी की बेल्ट में है कुछ ऐसा खास कि जिसने भी देखा सभी का दिमाग चकरा गया
See What Is Special In Malaika’s Belt Which Makes Everyone Crazy!
सलमान खान की एक्स भाभी मलाईका अरोरा खान आयेदिन सुर्ख़ियों में बनी ही रहती हैं. फिर बात हो चाहे उनके दिल दुखाने वाले ब्रेकअप की या फिर उनके फैशन सेंस की. मलाईका और सुर्ख़ियों का हमेशा से ही चोली दामन का साथ ही रहता है. ऐसे में फिर एक बार मलाईका ख़बरों में बनी हुईं हैं और इस बार वजह है उनकी बेल्ट. जी हाँ, एक इवेंट में वाइट लॉन्ग शर्ट ड्रेस, और थाई हाई बूट में नज़र आयीं मलाईका ने उस वक़्त सबको चौंका दिया जब लोगों को उनकी कमर पर बंधी बेल्ट की कीमत पता चली.
जानिए क्या है मलाईका की बेल्ट की कीमत?
वैसे तो हर बार की ही तरह मलाईका इस ड्रेस में कहर ढा रहीं थीं लेकिन उनकी बेल्ट की कीमत जानकर यकीनन आप भी अपना सिर पकड़ लेंगें क्योंकि बताया जा रहा है कि मलाईका की इस बेल्ट की कीमत 10-12 हज़ार नहीं बल्कि पूरे 77 हज़ार रुपये हैं.
जी हाँ पूरे 77 हज़ार रुपये. ये मौका था मलाईका के दोस्त के जन्मदिन का. इस पार्टी में मलाईका उनकी बहन और उनके एक्स हस्बैंड अरबाज़ खान को भी स्पॉट किया गया था.
सिर्फ इतना ही नहीं बताया जा रहा है कि इस पार्टी में मलाईका का पूरा लुक तकरीबन 1 लाख से ऊपर का था. जिसमें उनकी शर्ट ड्रेस की कीमत 10 हज़ार थी. उनकी GUCCI ब्रांड की बेल्ट, जो की प्योर लेदर की थी और मोती जड़े हुई थी उसकी कीमत 77 हज़ार रुपये थे और उनके लॉन्ग बूट की कीमत 49 हज़ार थी. यानी की मलाईका का ये पूरा लुक लगभग 1 लाख 36 हज़ार का है.