सब रईस बॉलीवुड सेलेब्स के बच्चे पढ़ते है इस शानदार स्कूल में, एक साल की फीस जान उड़ जायेंगे होश
बॉलीवुड एक्टर्स की लाइफस्टाइल बेहद ही शानदार होती है ये तो हम कई बारे देखते है और बड़ी ही भली भाँती से देखते है, ऐसे में जाहिर सी बात है कि उनके बच्चो की लाइफस्टाइल भी कोई कम नही होगी और चूंकि वो किसी स्टार के बच्चे है तो जाहिर सी बात है कि बात है कि हर चीज बेहद ही ख़ास तो होने ही वाली है और इनका स्कूल भी कोई कम नही है जी हाँ शायद आपको मालूम न हो तो बता दे सारे बॉलीवुड सेलेब के बच्चे एक ही स्कूल में पढ़ते है।
इस स्कूल का नाम धीरूभाई अम्बानी इंटरनेशनल स्कूल है और इस स्कूल की सचालक खुद नीता अम्बानी यानी की मुकेश अम्बानी की पत्नी है जो बच्चे के साथ घुलती है मिलती है और उनकी हर एक्टिविटी का ध्यान भी रखती है इसलिए माँ बाप खुद भी निश्चिन्त रहते है।
कहते है नीता अम्बानी शादी से पहले एक टीचर ही थी और वो बादमे भी टीचिंग ही करना चाहती थी हालाँकि बादमे वो टीचिंग को तो प्रोफेशन के तौर पर जारी नही रख सकी लेकिन उन्होंने अपना ही एक स्कूल जरुर खोल लिया इस स्कूल में एक छोटे से बच्चो को दाखिला दिलाने के लिए फीस 1 लाख 60 हजार रूपये है से लेकर 5 लाख रूपये सालाना तक है जो किसी भी मिडल क्लास मेन के लिए तो हरगिच अफोर्डेबल नही है लेकिन बॉलीवुड स्टार्स के लिए तो है।
यहाँ पर शिल्पा शेट्टी के बच्चे, ऐश की बेटी आराध्या से लेकर शाहरुख का बेटा अबराम भी पढ़ते है क्योंकि माँ बाप के सेलेब में होने की वजह से ये नार्मल स्कूल भी नही जाते है इसलिए इनके लिए एक सेलेब बच्चो का ही स्कूल खोल लिया गया जहाँ इनके लिए अनुकूल माहौल है और सुरक्षा भी बहुत ही अच्छे स्तर की रखी जाती है।