फिल्मी नगरी में एक नियम जरूर है अगर अपने एंट्री लेली तो कदम पीछे मत खिसकना वरना आपका कैरियर संकट में आ जायेगा अक्सर हम देखते हैं कि कुछ बोहत से अभिनेता अभीनेत्रियां फ़िल्म में काम करते दिखते हैं और फिर गायब हो जाते हैंबॉलीवुड फिल्म के बेहतरीन एक्टर सलमान खान को आज के समय में कौन नहीं जानता हैं सलमान खान ने अपनी लाजवाब एक्टिंग और दमदार एक्शन की वजह से सभी के दिलो में अपनी जगह बना ली हैं ।सलमान ने अपने करियर में काफी खूबसूरत एक्ट्रेस के साथ काम किया जिनकी गिनती कर पाना भी मुश्किल हैं । सलमान आज इंडस्ट्री के बड़े खिलाड़ी है सल्लू भाई के नाम से इनको जाना जाता है।
आज आपको मैं सलमान खान की एक पुरानी फ़िल्म की याद करवाने जा रहा हूं जिसने फिल्मी जगत में आग लगा दी थी और बोहत कामयाबी प्राप्त की थी उस समय मे आज हम बात कर रहे हैं सलमान खान की फिल्म सनम बेवफा वाली एक्ट्रेस चांदनी के बारे में ।आप की जानकारी के लिए बता दे की इस फिल्म में चांदनी ने सलमान खान की पत्नी ‘रुखसार’ का किरदार निभाया था ।इस फिल्म में डैनी डेंजोंगपा और प्राण सहायक किरदार में नजर आए थे। इन दोनों की जोड़ी फिल्मी जगत की चुनिंदा जोडियों मेसे एक मानी गयी
loading...
फिल्म ‘सनम बेवफा ‘ से पहले चांदनी ने बॉलीवुड की काफी दूसरी फिल्मो में भी काम किया था ।चाँदनी ने साल 1998 में बॉलीवुड फिल्म ‘हाहाकार’ में बहुत ही बेहतरीन भूमिका निभायी थी लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाई नहीं कर पाई थी ।इस फिल्म में अक्षय आनंद ने लीड एक्टर के तौर पर जबकि नीलिमा आजमी, जॉनी लीवर और आलोक नाथ ने सहायक अभिनेता के तौर पर काम किया था उस फिल्म के एक एक किरदार ने अपने जोहर खुलहर दिखाए थे जानी लिवर ने कोमेडी का तड़का जोरदार लगाया था उसमें । जानी लिवर को भो इस फ़िल्म की वजह से बोहत लिकप्रियता मिली थी।
अब चांदनी व्यस्त है अपनी शादी शुदा ज़िंदगी मे जी हां चांदनी की अब शादी हो चुकी हैं और वह अब बॉलीवुड की चमक धमक से काफी दूर हैं और अब वह विदेश में भारतीय नृत्य सिखाया करती है।चांदनी की दो बेतिया भी हैं एक का नाम करिश्मा और करीना है ।ओर दोनो बेटियों को भी नृत्य का ज्ञान दे रही हैं उनका प्रयास है कि उनकी दोनो बेटियां बॉलीवुड में कदम रखे और काम करे