विरूष्का के रिसेप्शन मे ऐश्वर्या ने किया बच्चन परिवार को शर्मशार !!
दोस्तों जेसा कि हम सब जानते हैं कि काफी महिनों से विराट और अनुष्का के अफैयर्स की बाते सुर्खियों में रही थीं| लेकिन इन दोनों ने 11 दिसम्बर को इटली में शादी कर इस बात को साफ कर दिया है कि उनके बीच अफैयर्स था जो शादी में तबदील हो चुका है| इतना ही नहीं विराट ने अपनी शादी का दिल्ली में ग्रेंड रिशेप्सन भी दिया| इस रिशेप्सन पार्टी में भारत की बडी – बडी हस्तियों को आमंत्रित किया गया था| कुछ खास लोगों को आमंत्रण देने विराट और अनुष्का दोनो गए थे जिसमें से एक नाम मोदी जी का भी शामिल है|

यह रिसेप्शन 21 दिसम्बर को ताज होटल में रखा गया था| इसके साथ ही मुंबई में भी रिसेप्शन दिया गया यह रिसेप्शन दिनांक 26 दिसम्बर 2017 दिन मंगलवार को मुंबई के होटल द सेंट रेगिस में आयोजित किया गया था। इस रिसेप्शन में सितारों का आना-जाना लगा हुआ था। इस रिसेप्शन में उन सभी ने शिरकत की थी जिनके संबंध में सोचा भी नही गया था, कि वे लोग भी आयेगें। आपकी जानकारी के लिये आपको बता दें कि इस रिसेप्शन में जैसे ही स्टेज पर विरुष्का की एंट्री हुई तो वहां मौजूद सभी लोगों की नज़रें उन पर टिकी रह गयीं, क्योंकि वो दोनों बेहद सुंदर दिख रहे थे|
इस रिसेप्शन में खेल जगत से लेकर फिल्मी जगत की कई मशहूर हस्तियों ने शिरकत की थी और पूरी पार्टी में चार चाँद लग गये, इस पार्टी में क्रिकेटर युवराज सिंह, हरभजन, शिखर धवन, उमेश यादव, कुलदीप यादव, रविंद्र, अश्विन, चेतेश्वर पुजारा, जयदेव उनादकट, पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, विरेन्द्र सहवाग और सुनील गावस्कर समेत इस पार्टी में बॉलीवुड की जानी मानी हस्ती रेखा, करण जोहर, रणबीर कपूर, माधुरी, सिद्धार्थ मल्होत्रा, प्रियंका चोपड़ा, अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय, कंगना रनौत समेत शाहरुख़ खान भी रिसेप्शन में शामिल हुए थे।
इसी बीच पार्टी में कुछ एेसा देखा गया जो मिडीया को अजीब लगा|
जहाँ एक तरफ विरूष्का को बधाइयाँ दी जा रही थी वहीं दूसरी तरफ ऐश्वर्या राय बच्चन अभिषेक बच्चन के साथ और वहीं एक तरफ अमिताभ बच्चन के साथ उनकी बेटी श्वेता बच्चन खडी नजर आईं| उन्हे देखकर ऐसा लग रही था मानों उनके बीच कुछ भी ठीक ना हो| फोटो खिचवाते वक्त ऐश्वर्या ने एक बार भी अपनी नन्द की तरफ नहीं देखा|
देखें वीडियो :