वायरल हुई विकास – सारा की फोटो
बिग बॉस छोटे परदे का खेल है शो है लेकिन इसके बावजूद इसके खिलाड़ी किसी बड़े सेलेब से कम भी माद्दा नही रखते है ऐसे में इनके कई बड़े परदे के साथ भी खूब कनेक्शन देखने को मिल ही जाते है। अभी हाल ही में भी कुछ ऐसे ही नजारे देखने को मिले है, वो भी कोई मामूली बात नही है ये मामला सीधा सीधा सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान से जुडा हुआ है। वैसे सारा को तो आप भी बड़े अच्छे से जानते ही होंगे वो एक जानी मानी स्टार किड है।
सारा अली खान की एक बिकिनी फोटो इन दिनों बिग बॉस के खिलाड़ी विकास गुप्ता के साथ काफी ज्यादा वायरल हो रही है। विकास गुप्ता के साथ सारा ये ये फोटो उनके बिग बॉस के के बाहर हो जाने के कुछ घंटो बाद ही शेयर होनी शुरू हो गयी थी।
इस फोटो में विकास गुप्ता और सारा अली खान पूल साइड में खड़े है और सारा ने बिकिनी पहन रखती है। वही विकास गुप्ता सारा के काफी क्लोज खड़े है, बताया जा रहा है कि ये तब की फोटो है जब सारा फिल्मो में आने की तैयारी में थी और विकास गुप्ता एंड टीवी के चैनल हेड थे हालांकि बादमे उन्होंने वो शो छोड़ दिया था और दूसरी जगह काम करने के लिए चले गये वही ये जो तस्वीर है ये भी उन्होंने खुद ही उस वक्त में अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की थी।