बॉलीवुड के खतरनाक विलेन अमरीश पुरी की बेटी है बेहद खूबसूरत, तस्वीरें देखकर लगेगा झटका
बॉलीवुड के मुग़ैम्बो यानी के अमरीश पुरी बॉलीवुड में आये तो हीरो बनने के लिए थे लेकिन लेकिन किस्मत ने उन्हें विलन बना दिया था और आज भी जब किसी विलन की बात होती हैं तो सबसे पहले नाम अमरीश पुरी का ही आता हैं ।अमरीश पूरी साहब बॉलीवुड के इकलौते ऐसे विलन थे जिनके कोई भी एक्टर मुकाबला नहीं कर पाया था ।
आज भले ही वह हमारे बिच नहीं रहे हैं लेकिन इनकी दमदार आवाज और लाजवाब एक्टिंग आज भी देख कर ख़ुशी मिलती हैं ।अमरीश पुरी ने बॉलीवुड में नेगेटिव के साथ साथ पॉजिटिव रोल भी निभाए थे ।
इन्होने बॉलीवुड में काफी ऐसे नेगटिव किरदार निभाए थे जिसकी चर्चा आज तक हर किसी के मुँह से सुनंने को मिल ही जाती हैं ।अमरीश पुरी के नेगटिव किरदार में से सबसे फेमस था ‘मिस्टर इंडिया ‘में ‘मोगैम्बो’ का किरदार।
अमरीश पुरी जी को आज भी लोग नकरात्मक भूमिकाएं निभाने के लिए याद करते हैं। आज हम इस महान अभिनेता को थोड़े करीब से जानने की कोशिश करेंगे। आज हम आपको उनकी बेटी के बारे में बताएंगे जो बेहद खूबसूरत है।
आप की जानकारी के लिए बता दे की अमरीश पुरी की बेटी का नम्रता हैं और वह बॉलीवुड की चमकधमक से काफी दूर हैं ।बता दे की नम्रता ने ग्रेजुएशन के बाद सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में मास्टर्स की डिग्री ली है।
बताया जाता है कि हीरो बनने का सपना लेकर मुंबई आए अमरीश पहले ही स्क्रीन टेस्ट में फेल हो गए थे। बाद में उन्होंने भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) में नौकरी कर ली। बीमा कंपनी की नौकरी के साथ ही वह पृथ्वी थिएटर में काम करने लगे। थिएटर करते ही धीरे-धीरे वो टीवी विज्ञापनों में आने लगे, जहां से वो फिल्मों में विलेन के किरदार तक पहुंचे।
जब अमरीश 39 की उम्र के थे तब उन्हें बॉलीवुड में पहली फिल्म में काम करने का मौका मिला था ।सुनील दत्त और वहीदा रहमान स्टारर फिल्म ‘रेशमा और शेरा’ में उन्होंने रहमत खान नाम के शख्स का रोल प्ले किया था।
इसके बाद में इन्होने बॉलीवुड में काफी फिल्मो में काम मिलने लगा और फिल्मो में इनके अलग अलग लुक किसी को भी धुजाने के लिए काफी होते थे ।’अजूबा’ में वजीर-ए-आला, ‘मि. इंडिया’ में मोगैंबो, ‘नगीना’ में भैरोनाथ, ‘तहलका’ में जनरल डोंग का गेटअप आज भी लोग भुला नहीं पाए हैं।
बता दें कि 22 जून 1932 को लाहौर, पंजाब (अब पाकिस्तान) में जन्मे अमरीश 12 जनवरी, 2005 को ब्रेन हेमरेज के चलते दुनिया को अलविदा कह गए थे। उनकी मृत्यु मुंबई में हुई थी। जब उनकी मृत्यु हुई, तो कई अखबारों ने ‘मोगैम्बो खामोश हुआ’ हैडलाइन बनाई। उनके निधन पर दुनियाभर में उनके करोड़ों फैन्स में उदासी छा गई थी।