जैसा कि आप जानते हैं दोस्तों बॉलीवुड में फ़िल्म को हिट करवाने के लिए फ़िल्म के किरदार निभाने वाले कलाकारों का सही चयन करना सबसे जरूरी होता है जैसा आपका चयन होगा वैसी ही आपकी फ़िल्म कगलने वाली है अगर आप किसी बी ग्रेड फ़िल्म के बी ग्रेड हीरो को उठा लो और फ़िल्म में लेलो तो आपकी फ़िल्म गारंटी से सुपर फ्लॉप जाएगी।
फ़िल्म इंड्रस्ट्री में वैसे अगर कला से ज्यादा किसी बड़े फ़िल्म निर्माता के तलवे चाटो ओर जो हिंदुओं की भावनाओ को ठेस पुहंचा रहा है उसका समर्थन करो और अपने बाप दादाओं से मिला लास्ट नेम जैसे राजपूत, कपूर, खन्ना, ये सब हटा कर सीधा सीधा विरोध करो की भी मेरे बाप दादा की संतान होने पर मुझे शक है। पाकिस्तान की जेलों में बंद भरतीय लोगों पे सवाल करने पर गुस्सा आ जाना भारतीय मीडिया पर ही भड़क उठना इसका इसमे लॉजिक ये है कि वीडियो पाकिस्तान जाएगा और पाकिस्तान में फ़िल्म हिट ऐसे लोगों को इन हथकंडों से फिल्मे मिलती हैं
loading...
आज हम बात कर रहे है भारत के सुपरस्टार सुशांत सिंह बहुत अच्छे मंझे हुए कलाकार हैं अरे अरे सॉरी माफ करदो भाई मैन गलती से इनके नाम के साथ राजपूत लगा दिया था तो आगे सुनो मेहनत करना जानते सुशांत है आने शरीर को फिट रखना जानते है और सबसे बढ़िया बात फ़िल्म फ्लॉप करने में एक दम माहिर है ये अजीब सी ताकत है इनके पास फ़िल्म को फ्लॉप करने की” ओर हाँ अगर अपने आप को एक सफल फ़िल्म में देखना है तो फिर किसी बड़े कलाकार या निर्माता का पल्लू पकड़ लो आपकी फ़िल्म ही जाएगी।
गौरतलब है कि जैकलीन इन दिनों सलमान खान के साथ ‘रेस 3’ की शूटिंग में बिजी है। यह जोड़ी पहले ‘किक’ में साथ नजर आ चुकी है।वहीं सुशांत की झोली में कई फिल्में हैं। वह ‘सोन चिरैया’, ‘केदारनाथ’, ‘चंदा मामा दूर के’, ‘पानी’ जैसी फिल्मों में नजर आएंगे। इसके पहले वह ‘राब्ता’ में कृति सेनन के साथ नजर आए थे। हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर चल नहीं सकी
जैकलीन फर्नांडिस और सुशांत सिंह राजपूत जल्द ही साथ में बड़े पर्दे पर नजर आएंगे। दोनों ‘ड्राइव’ फिल्म में काम करेंगे। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इसकी जानकारी ट्विटर पर दी। धर्मा और फॉक्स स्टार के बैनर तले बन रही इस फिल्म को तरुण मनसुखानी डायरेक्ट करेंगे। ‘ड्राइव’ 7 सितंबर 2018 को रिलीज होगी।