करोडों रुपयों की लग्जरी गाड़ियां होने के बाद भी इन बॉलीवुड के 4 सितारों को ऑटो का सफर है पसंद।
बॉलीवुड वो दुनिया है जिसका नाम सुनते ही इंसान के दिमाग मे बात आएगी पैसा शोहरत शराब शबाब दुनिया की हर आधुनिक सुविधा जो बॉलीवुड कलाकार अपने जीवन मे प्रयोग में लाते हैं। मायानगरी में पैसा बहुत है है लेकिन पैसा कमाने के मेहनत भी भी बहुत है खैर बॉलीवुड में ऐसे भी कलाकार हैं जो अपनी जिंदगी को एक दम सादगी से जीने में यंकीन रखते है ।
या आप ऐसा समझ सकते हैं उनके पास दुनिया की हर एक आधुनिक सुविधा होने के बाद भी उन्होंने भारतीय व्यवस्था जो मिडल क्लास ओर गरीबों के लिए है उस से कभी किनारा नही किया आज आपको 4 ऐसे ही कलाकारों के नाम बताने जा रहे हैं उनके नाम सुनते ही आपको हैरानी जरूर होने वाली है तो पढें विस्तार से इसे।
बॉलीवुड के वो 4 बड़े चेहरे जो ऑटो में सफर करने में नही रखते शर्म।
1.अक्षय कुमार
फिल्म इंड्रस्टी के खिलाड़ी माने जाते है हर फिल्म सफल ही होती है|इतना पैसा होने के बाद भी सरल जीवन गुज़ारते है फिल्म रुस्तम और टॉयलेट की शूटिंग के लिए अक्षय कुमार ऑटो रिक्शा से सेट पर आते थे वैसे आपको बता दे कि अक्षय कुमार हर स्टंट भी लगभग खुद करते है है अपने सभी साथी कलाकारों की ओर स्टंट मैन की बहुत इज्जत करते हैं हर वो इंसान जो उनके साथ काम मे है उनको वो खास महत्व देते हैं
2.दिशा पटानी
दिशा पटानी वो नाम है जो बहुत ही तेजी से बॉलीवुड की दुनिया मे पाऊँ पसार रही हैं ये बहुत ही खूबसूरत अच्छे फिगर वाली लंबे कद्द की अभिनेत्री हैं ये कई बार ऑटो में सफर करते दिखाई दी है|बाघी 2 के प्रमोशन के लिए भी ये ऑटो में ही दिखाई दी गयी हैं ये इन्होंने एक महिला अभिनेत्री होते हुए अपनी सुरक्षा को ताक में रखते हुए किया जी जो एक बहादुरी भरा कदम माना जायेगा।
3.सलमान खान
सलमान खान उर्फ सल्लू भाई इनको बॉलीवुड के भाईयों का भाई भी कहा जाता है ऐसा माना जाता है कि सलमान खान बॉलीवुड के सबसे दरियादिल लोगों मेसे एक हैं जो बेधडक हर किसी की मदद करते हैं चाहे वो कोई रास्ते पर जा रहा गरीब हो या फिल्मी जगत का कोई नया चेहरा। सलमान भी कई बार ऑटो में सफर करते दिखाई दिए है सुल्तान फिल्म की शूटिंग के लिए ये सेट पर ऑटो से ही आया करते थे|कुछ समय पहले ये साइकिल से सफर करते भी दिखाई दिए थे
4.फरहान अख्तर
फरहान अख्तर जावेद अख्तर के सुपुत्र हैं ओर इनके पास अपार अभिनय की कला है । निजी जीवन मे ये भी एक दम से सरलता से रहने वाले व्यक्ति हैं साल 2006 में आई अपनी फिल्म ‘प्यार के साइड इफेक्ट’ के प्रमोशन को लेकर फरहान उन दिनों मुंबई की सडकों पर ऑटो रिक्शा में सवार नजर आये थे|इन्होने अपने इंटरव्यू में कहा भी था की इस तरह का सफर उन्हें बहुत अच्छा लगता है